Wednesday, August 31, 2016

नास्त्रेदमस की सच भविष्यवाणीयाँ

आपको यदि ऐसा लगता है कि नास्त्रेदमस की भविष्यवाणीयां केवल भविष्य पर ही खरी उतरेंगी तो आप गलत सोच रहे है । सच तो ये है कि नास्त्रेदमस की कई भविष्यवाणीयाँ सालों से सच होती चली आ रही है । उनकी लिखावट ऐसे जटिल पहेली के रूप मे होती है जिसे सुलझाने के लिये यकिनन आपको भी भविष्यदृष्टा बनना होता है । केवल लिखी बातो से ही आप सब कुछ जान जाएंगे यह संभव नही है । मेरा मकसद नास्त्रेदमस की भविष्यवाणीयों के आधार पर भविष्य मे होने वाली घटनाओं का वर्णन करना भर नही है अपितु किसी घटना से हो सकने वाले नुकसानों को कम करना है । पूर्व मे भी फ्रांस के राजशाही परिवारों ने नास्त्रेदमस की सहायता से कई बार ना केवल अपनी जान बचाये है बल्कि अपने से हो सकने वाली भूलों को सुधारे भी है ।
 नीचे मेरे द्वारा नास्त्रेदमस की सेंचुरी और दोहे को इस तरह से लिखा जाएगा जिससे आप समझ सकें जैसे 2- 32 का अर्थ सेंचुरी 2 का 32वाँ दोहा ।
The Lady in fury through rage of adultery, She will come to conspire not to tell her Prince: But soon will the blame be made known, So that seventeen will be put to martyrdom. 6-59
ऐसी कौन सी काली औरत होगी जो अपने देश के राजकुमार के साथ सत्रह लोगों को लेकर गायब हो जाएगी ?
The great Pilot will be commissioned by the King, To leave the fleet to fill a higher post: Seven years after he will be in rebellion, Venice will come to fear the Barbarian army. 6-75
            अब आप इन दोनों पहेली को कैसे समझेंगे ?    ये पहेली है भारत के प्रधानमंत्री राजीव गाँधी पर जो कि पहले पायलेट हुआ करते थे  और जब उस कोयले सी काली औरत ने बम का धमाका की थी तो राजीव गाँधी के साथ 17 लोगों की मौत हो गई थी । राजीव गाँधी की मौत से सबसे ज्यादा जो भयभीत हुई वह इटैलियन सोनिया गाँधी ही थी ।

At sunrise one will see a great fire, Noise and light extending towards 'Aquilon:' Within the circle death and one will hear cries, Through steel, fire, famine, death awaiting them. 2-91
Earthshaking fire from the centre of the earth will cause tremors around the New City. Two great rocks will war for a long time, then Arethusa will redden a new river. 1-87
The city of liberty made servile: Made the asylum of profligates and dreamers. The King changed to them not so violent: From one hundred become more than a thousand. 4-16
ये  भविष्यवाणीयाँ भी लगभग मिलती जुलती हैं ।इसे पढकर एक दृष्य याद आता है सुबह के 9 बजे न्यूयार्क शहर मे दो बडी चट्टानों की तरह खडे ट्वीन टावरों का तबाह होना जो आसमानी आग की लपटों की चपेट मे आकर पूरी तरह से नेस्तनाबूत हो गई थी और भविष्य मे एक लंबे युद्ध का कारण बनी है जो अभी तक जारी है ।
A man will be charged with the destruction of temples and sectes, altered by fantasy. He will harm the rocks rather than the living, ears filled with ornate speeches.1- 67
ISIS प्रमुख बगदादी की भाषा भी बडी ही कोमल लगती है लेकिन वह सभी मंदिर मजार और चर्चों को तहस नहस कर रहा है और इस्लाम के अलावा बाकी सभी धर्मो को वह काल्पनिक भी मानता है ।
Long awaited he will never return In Europe, he will appear in Asia: One of the league issued from the great Hermes, And he will grow over all the Kings of the East.10-75
पूर्वी देशों को एक सूत्र मे बाँधने का कार्य फिलहाल तो केवल नरेन्द्र मोदी ही कर रहे हैं 
Seven hundred captives bound roughly. Lots drawn for the half to be murdered: The hope at hand will come very promptly But not as soon as the fifteenth death. 3- 48
     यहाँ पर जिन सात सौ बंदियो को मारे जाने की बात कही गई है और 15 लोगों के बच जाने की यह घटना 2009 मे नाईजिरिया मे घट चुकी है । 700 लोगों को मार दिया गया था और सेना  केवल 15 लोगों को सुरक्षित निकाल पाई थी ।
The great shameless, audacious bawler, He will be elected governor of the army: The boldness of his contention, The bridge broken, the city faint from fear. 3-81
अभी 22 तारिख को ही अफगानिस्तान मे तालिबानियो ने अफगानिस्तान और ताजिकिस्तान को जोडने वाले महत्वपूर्म पुल को तोड दिया है और वहां पर सुरक्षाबलों और तालिबान के बीच भयंकर लडाई अभी तक चल रही है जबकि वहां की जनता पलायन करना शुरू दी है तालिबानियों को मजबूत होता देखकर ।

आगे और भी है जिसे समय पर बताना उचित होगा ।











No comments:

Post a Comment

आपके विचार